राजस्थान के चुरू ज़िले में बसा गोपालपुरा गांव बताता है कि ग्राम सभाओं के माध्यम से विपरीत परिस्थितियों में भी सकारात्मक काम न सिर्फ किए जा सकते हैं बल्कि इन्हें बरकरार भी रखा जा सकता है। इस गांव की पिछली सरपंच ने ग्राम सभाओं का जो सिलसिला शुरू किया वह अगली पंचायत में भी जारी है। अक्सर देखा गया है कि पंचायत चुनाव में अगर सरपंच बदल गया तो समझो कि गांव की राजनीति की धुरी बदल जाती है। लेकिन गोपालपुरा इसका अपवाद है क्योंकि यहां की पंचायत का कामकाज पंच और सरपंच नहीं बल्कि ग्राम सभाओं में तय होता है। और यही वजह है कि फरवरी 2010 में हुए पंचायत चुनाव में गांव का सरपंच बदलने के बाद भी गांव में ग्राम सभा की ही राजनीति चल रही है।
Showing posts with label गतिविधियाँ. Show all posts
Showing posts with label गतिविधियाँ. Show all posts
सोड़ा गांव में लौटा चौपालों का दौर
राजस्थान के टौंक ज़िले के सोड़ा गांव में एक पेड़ के नीचे चौपाल सजी है। गांव के करीब 70-80 लोग बैठकर राशन के मुद्दे पर बहस कर रहे हैं। किसी ने बैठक में मुद्दा उठाया था कि दुकान खुलने और राशन के आने-बंटने का समय पता ही नहीं चलता। हालांकि इस बारे में सरकारी नियम भी हैं लेकिन उनकी न तो जानकारी है और शायद न ही ज़रूरत। आरोप लगाने वाले को तो सिर्फ इतनी जानकारी चाहिए कि राशन की दुकान में अगले महीने राशन कब मिलेगा। राशन दुकानदार खुद बैठक में नहीं है लेकिन उसके चाचा उसका प्रतिनिधि कर रहे हैं। ग्राम सभा में सबके सामने मुद्दा उठाए जाने से वे खफा हो जाते है और ज़ोर ज़ोर से बोलने लगते हैं। लेकिन उनकी दबंगई काम नहीं आती क्योंकि गांव के ज्यादातर लोग आरोपी के साथ खुलकर नहीं बोल रहे थे तब भी थे तो उसी के साथ। बहस बढ़ती है तो कई लोग बीच बचाव करते हैं कि भई बन्दे ने सिर्फ पूछा है आपका नाम लेकर कोई आरोप थोड़े ही लगाया है। तभी गांव की सरपंच इसका समाधान सुझाती है कि राशन दुकान के सामने एक बोर्ड लगा दिया जाए और उस पर दुकान खुलने का वास्तविक दिन, समय और राशन मिलने का भी वास्तविक दिन व समय लिख दिया जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि बोर्ड पर लिखे हुए दिन - समय पर लोग आएं तो उन्हें राशन मिले। सारी सभा एकदम इससे सहमत होती है और हाथ उठाकर इसे मंज़ूर करती है। राशन दुकानदार के प्रतिनिधि भी इससे सहमत हो जाते हैं। गांव वालों को भरोसा है कि चाचा ने ग्राम सभा में वादा किया है तो अब ये काम ज़रूर हो जाएगा।
Labels:
गतिविधियाँ
सामूहिक निर्णय लेने की ताकत पर मुस्कराता गांव बख्तावरपुरा
दिल्ली झुंझनू मार्ग पर, झुंझनू से करीब 20 किलोमीटर पहले पड़ने वाला एक गांव, यहां की साफ सफाई, चमचमाती हुई सड़क, बरबस ही यहां से गुजरने वालों का ध्यान अपनी ओर खींचती है। रास्ते में एक बोर्ड लगा है जिस पर लिखा है `मुस्कराईए कि आप राजस्थान के गौरव बख्तावरपुरा गांव से गुजर रहे हैं´।
रुककर गांववालों से बात करते हैं तो पता चलता है कि इस गांव में आज पानी की एक बून्द भी सड़क पर या नाली में व्यर्थ नहीं बहती। हर घर से निकलने वाले पानी की एक एक बून्द ज़मीन में रिचार्ज कर दी जाती है। इसके लिए लगभग हर दो-तीन घरों के सामने सड़क के नीचे पानी को ज़मीन में रिचार्ज करने वाली सोख्ता कुईंया बना दी हैं। गांव में कई बड़े कुएं बने हैं जहां बारिश के पानी की एक-एक बून्द इकट्ठा की जाती है। ग्राम सरपंच महेन्द्र कटेवा बताते हैं कि गांव की ज़रूरतों के लिए हर रोज़ साढ़े चार लाख लीटर पानी ज़मीन से निकाला जाता है लेकिन इसमें से करीब 95 फीसदी वापस उसी दिन रिचार्ज कर दिया जाता है। पानी की कमी से जूझ रहे राजस्थान के गांवों के लिए यह एक बड़ी घटना है।
Labels:
गतिविधियाँ
गंगा देवी पल्ली गाँव : ज़िन्दगी बदलनी है तो खुद कदम उठाइये
आंध्र प्रदेश के वारंगल जिले की मचापुर ग्राम पंचायत का एक छोटा सा पुरवा था `गंगा देवी पल्ली´। ग्राम पंचायत से दूर और अलग होने के चलते विकास की हवा या सरकारी योजनाएं यहां के लोगों तक कभी नहीं पहुंची। बहुत सी चीजें बदल सकती थी लेकिन नहीं बदली क्योंकि लोग प्रतीक्षा किये जा रहे थे… कि कोई आएगा और उनकी जिन्दगी सुधरेगा। उसमें बदलाव की नई हवा लाएगा। करीब दो दशक पहले गंगा देवी पल्ली के लोगों ने तय किया कि वे खुद एक जुट होगें और बदलाव की वो हवा स्वयं ले आयेगे। जिसका वो अबतक सिर्फ इन्तजार कर रहे थे। आज गंगा देवी पल्ली एक प्ररेणादायक उदाहरण है कि कैसे एक छोटे से पुरवे को आदर्श गांव बनाया जा सकता है।
- आज गंगा देवी पल्ली में 100 घरों से प्रतिशत गृहकर इकट्ठा होता है,
- 100 प्रतिशत साक्षरता है,
- 100 प्रतिशत परिवार नियोजन का साधन अपनाते है,
- 100 परिवार छोटी बचत अपनाते हैं,
- बिजली बिल अदायगी 100 प्रतिशत है,
- समुचे गांव के लिए पेय जल है,
- 100 प्रतिशत बच्चे स्कूल जाते है।
Labels:
गतिविधियाँ
भौगोलीकरण का जवाब : कुटुंबक्कम
तमिलनाडु़ की राजधानी चेन्नई से करीब 40 किलोमीटर दूर बसा गांव कुटुंबकम पिछले 15 साल से ग्राम स्वराज के रास्ते पर चल रहा है। 15 साल पहले तक यहां हर वो बुराई थी जो देश के किसी भी अन्य गांव में देखी जा सकती है। शराब पीना, शराब पीकर घर में मारपीट, गांव में आपस में झगड़े, छुआछूत, गन्दगी आदि आदि। गांव में 50 फीसदी आबादी दलितों की है लेकिन जातियों के बंटवारे इतने गहरे थे कि नीची कही जाने वाली जातियों को कुछ रास्तों पर आने, कुओं से पानी लेने आदि तक की अनुमति नहीं थी। और इन सबके चलते एक बरबाद गांव। हर तरफ बेरोज़गारी और गरीबी की मार।
लेकिन आज इस गांव में आपस के झगड़े लगभग मिट गए हैं। जातियों की दीवारें अब काफी छोटी हो गई हैं। गांव में नए बने घरों में अब वही परिवार एकदम पड़ोस में रह रहे हैं जो कल तक नीची और ऊंची जाति के झगड़े में उलझे थे। यहां तक कि गांव में अन्तरजातीय विवाह भी हुए हैं। शराब पीकर घर में मारपीट करने का चलन अब थम चुका है…
लेकिन आज इस गांव में आपस के झगड़े लगभग मिट गए हैं। जातियों की दीवारें अब काफी छोटी हो गई हैं। गांव में नए बने घरों में अब वही परिवार एकदम पड़ोस में रह रहे हैं जो कल तक नीची और ऊंची जाति के झगड़े में उलझे थे। यहां तक कि गांव में अन्तरजातीय विवाह भी हुए हैं। शराब पीकर घर में मारपीट करने का चलन अब थम चुका है…
Labels:
गतिविधियाँ
नक्सलवाद का एक ही विकल्प
न बन्दूक से रुकेगा न विकास से रुकेगा
नक्सलवाद तो बस ग्राम सभा से रुकेगा
नक्सलवाद तो बस ग्राम सभा से रुकेगा
छत्तीसगढ़ के सरगुजा ज़िले के 113 गांवों में आजकल ये नारा दिया जा रहा है। गांव गांव में स्वराज लाने के अभियान के अन्तर्गत रामानुजगंज (रामचन्द्रपुर) ब्लॉक के गांवों में अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए पांच लक्ष्य रखे गए हैं -
1. लोक व तन्त्र के बीच दूरी कम हो।
2. वर्ग विद्वेश को वर्ग समन्वय में बदलना।
3. अहिंसक समाज की रचना की गारंटी।
4. भ्रष्टाचार मुक्त ग्राम पंचायत।
5. ग्रामीण उत्पादन व ग्रामीण उपभोक्ता वस्तुओं को शासन के करों से और प्रतिबंधों से मुक्त कराना।
1. लोक व तन्त्र के बीच दूरी कम हो।
2. वर्ग विद्वेश को वर्ग समन्वय में बदलना।
3. अहिंसक समाज की रचना की गारंटी।
4. भ्रष्टाचार मुक्त ग्राम पंचायत।
5. ग्रामीण उत्पादन व ग्रामीण उपभोक्ता वस्तुओं को शासन के करों से और प्रतिबंधों से मुक्त कराना।
Labels:
गतिविधियाँ
स्वराज अभियान पर निकले राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र
गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्र टीम ने फरवरी और मार्च महीनों के दौरान हिसार ज़िले के कई गांवों में स्वराज का विचार पहुंचाया। छात्रों का यह प्रयास काफी सफल रहा। पूर्व योजना के अनुसार गांवों में सूचना दे दी जाती थी कि एक ऐसी बैठक होने जा रही है जिसमें ग्राम स्वराज पर चर्चा होगी। उसी गांव में रहने वाले किसी छात्र अथवा अन्य परिचित व्यक्ति के माध्यम से गांव में बैठक की सूचना गांव के लोगों तक पहुंचाई जाती। बैठक के दौरान `हिवरे बाज़ार´ की फिल्म दिखाने के लिए एक टीवी, सीडी प्लेयर तथा इन्वर्टर अथवा बैटरी की व्यवस्था की ज़िम्मेदारी भी गांव के ही किसी व्यक्ति द्वारा निभाई जाती थी।
Labels:
गतिविधियाँ
बिहार के गांवों में स्वराज यात्रा
पटना ज़िले के 25 गांवों में स्वराज यात्रा से शुरू हुआ अभियान
गांव में अलख जगाए बिना स्वराज व्यवस्था लागू नहीं हो सकती। इसी विचार के साथ बिहार में सामाजिक कार्यकर्ता परवीन अमानुल्लाह और उनके साथियों ने गांवों में स्वराज यात्रा की शुरूआत की है। पहले चरण मे स्वराज यात्रा पटना ज़िले के पांच प्रखण्डों के 25 गांवों में गई।
यात्रा के दौरान गांव गांव जाकर लोगों की बैठक के लिए आमन्त्रित किया जाता। बैठक में लोगों के सामने स्वराज से सम्बंधित चर्चा की जाती ताकि लोग लोकतन्त्र में अपनी हैसियत को समझ सके, और उसके हिसाब से अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार है सके। पूरी यात्रा के एक गांव में हुई बैठक की बातचीत की बानगी से समझा जा सकता है -
Labels:
गतिविधियाँ
Subscribe to:
Posts (Atom)