Visit blogadda.com to discover Indian blogs मेरा गाँव मेरी सरकार: स्वराज: कैसे ठीक होगी सफाई व्यवस्था?

स्वराज: कैसे ठीक होगी सफाई व्यवस्था?

इसमें कोई शक नहीं कि भारत में साफ-सफाई और पीने के साफ पानी की आपूर्ति की हालत दयनीय है। इस समस्या से निपटने में भी ग्राम सभा कारगर साबित हो सकती है। अगर कोई जन शौचालय साफ नहीं है तो इलाके के लोगों के पास इसके लिए जिम्मेवार व्यक्ति से सवाल पूछने का अधिकार नहीं होना चाहिए? क्या इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होनी चाहिए? ग्राम सभा साफ-सफाई और साफ पानी की आपूर्ति जैसी समस्याओं के समाधान के लिए सक्षम संस्था हो सकती है। ग्राम सभा के पास आवश्यक संख्या में कर्मचारियों की नियुक्ति और ठीक से काम नहीं करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार होना चाहिए। मुफ्रत शौचालय के बजाए लोगों को अपने घरों में शौचालय निर्माण के लिए प्रोत्साहित करना होगा और इसके लिए उन्हें लोन दिया जा सकता है या किसी सामुदायिक काम में रोजगार दे कर पैसा उपलब्ध् कराया जा सकता है।

0 comments:

Post a Comment